भीलवाड़ा । जिले के सबसे बड़े ए श्रेणी चिकित्सालय महात्मा गांधी का यह मामला है जहां आईसीयू –I के हालात कुछ बया कर रहे है लेकिन सुनने वाले अनसुना और अनदेखा कर रहे है । आईसीयू एक में बिन बारिश के ही मार्च महीने में छतों से पानी टपक रहा है जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा मंडरा रहा है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है , क्या *अस्पताल प्रशासन* इस ओर ध्यान देगा ????