सांवर मल शर्मा
आसींद । शुक्रवार को शंभूगढ़ थाना पुलिस द्वारा बिना नंबर वाहनों एवं नंबर प्लेटो पर किसी प्रकार का नाम लिखा होने वाले वाहनों के चालान काटे । शंभूगढ़ थाना के हेड कांस्टेबल राजाराम शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा बिना नंबर वाहनों व नंबर प्लेट पर किसी प्रकार का नाम लिखा होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हेतु बेनाम अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को शंभूगढ़ थाना पुलिस द्वारा बिना नंबरी वाहनों व नंबर प्लेटों पर रजिस्टर्ड नंबर नहीं लिखे हुए होकर कोई नाम लिखा होने वाले 25 से 30 वाहनों के चालान काटे वही कांस्टेबल देवा लाल नायक ने बताया कि अपने-अपने बीट क्षेत्र में लोगों को वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने व नंबर प्लेटों पर कोई अनावश्यक नाम नहीं लिखने हेतु सूचना नोटिस जारी कर लोगों को जागरूक किया इस बीच हैंड कांस्टेबल कैलाश चंद्र व कांस्टेबल देवालाल नायक,राकेश कुमार मीणा, मुकेश कुमार जावा, राजेंद्र प्रसाद, राहुल सैनी ने कार्यवाही में उपस्थित रहे।