Homeभीलवाड़ाबिना नंबरी बाइक पर सवार युवक के बैग में मिला 4 किलो...

बिना नंबरी बाइक पर सवार युवक के बैग में मिला 4 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा, गिरफ्तार,बाइक जप्त

नाकाबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 148D पर कार्यवाही।

शाहपुरा(किशन वैष्णव)आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए फुलिया कला पुलिस द्वारा नाकाबन्दी के दौरान अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन करते आरोपी से 4 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया जिसकी कीमत करीबन 2,32,500/- रूपये बताई गई।अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बिना नम्बर पेशन प्रो को जप्त कर आरोपी सीताराम कीर निवासी पुरानी अरवड को गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत आईपीएस द्वारा जिला शाहपुरा के समस्त थानाधिकारीगणों को पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे आगामी लोकसभा चुनावों के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे,जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा (आरपीएस) एवं रमेश चन्द्र तिवाडी वृत्ताधिकारी वृत शाहपुरा के सुपरविजन में थानाधिकारी देवराज सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की जप्ती कर प्रभावी कार्यवाही की गयी।थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की बुधवार दोपहर थानाधिकारी देवराज सिंह मय पुलिस जाप्ता के अरवड चौकी के सामने नाकाबंदी के दौराने आने जाने वाहनों को चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक मोटरसाईकिल पेशन प्रो बिना नम्बरी पर एक व्यक्ति शाहपुरा पनोतिया की तरफ से आता हुआ दिखाई
दिया जिसके पीछे पीठ पर गहरे आसमानी रंग का बैग लटका हुआ था जो नाकाबंदी में बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर वापिस मोटरसाईकिल घुमाकर पनोतिया की तरफ घुमाने की कोशिश करने लगा।जिसको जाप्ते की मदद से रोक कर नाम पता पुछने पर अपना
नाम सीताराम पुत्र महावीर कीर उम्र 27 साल निवासी पानी की टंकी के पास पुरानी अरवड होना बताया। जिसके द्वारा बैग के बारे में पुछने पर कोई
संन्तोषप्रद जवाब नही देने पर एवं शंका होने पर उसकी पीठ के पीछे लटके हुए बेग को
चैक करने पर प्लास्टिक की थैली में भरा पदार्थ मादक पदार्थ गांजा फुल, पत्ती,डंठल होना पाया गया जिसका पुलिस द्वारा आरोपी सीताराम कीर द्वारा बिना परमिट व लाईसेन्स मांगा लेकिन नही बताया तथा अवैध रूप से गांजा फुल,पत्ती,डंठल रखना अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे आने पर गांजा का वजन किया गया तो 4 किलो 650 ग्रांम होना पाया गया एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बिना नम्बर पेशन प्रो को जप्त की गयी एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES