भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ने लग्जरी कार से अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है लेकिन कार सवार कार छोड़कर फरार हो गए पुलिस टीम ने पीछा भी किया लेकिन जंगलों के रास्ते वह भागने में सफल हो गए। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की आकोला की सरहद पर एनएच 758 पर कोठारी पुलिया के पास सदर थाना प्रभारी सुरजीत के नेतृत्व में नाकाबंदी कर रखी थी । इस दौरान एक सफेद कलर की बिना नंबरी वरना कार आते दिखाई दी लेकिन कार चालक ने कुछ दूरी पर ही नाकाबंदी को देख कार को जंगल के रास्ते पर ले लिया । टीम ने पीछा किया लेकिन घने जंगल का फायदा उठाकर कार सवार कार छोड़कर फरार हो गए । कार की तलाशी लेने पर उसमे 6 प्लास्टिक के कट्टे मिले जिनमें 114 किलो 57 ग्राम अवैध डोडा चूरा भरा मिला । पुलिस ने कार और मादक पदार्थ को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की ।