(बजरंग आचार्य )
सादुलपुर|समार्ट हलचल|राजगढ तहसील के बींजावास गाँव के आशीष पूनियां का भारतीय वॉलीबाल टीम अंडर -19 में चयन हुआ। बैगंलोर के एसएआई स्टेडियम में प्रशिक्षण के बाद आशीष पूनियां सेन्ट्रल एशियन वॉलीबाल एसोसियेशन कावा पुरूष वर्ग अंडर -19 वॉलीबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने उजबेकिस्तान रवाना हुआ। भारतीय वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करने पर आशीष के प्रशिक्षकों व परिवार जनों ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाये दी।
जिला वॉलीबाल संघ के सचिव नरेश सांगवान ने बताया कि आशीष पूनियां वॉलीबाल एक उभरता हुआ होनहार खिलाडी है जिसने कई राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है तथा राजस्थान लेवल की प्रतियोगिता में मेडल जीते है। आशीष पूनियां चन्दगीराम वॉलीबाल एकेडमी में कोच अरविन्द कुमार व महेन्द्र सिंह के पास वॉलीबाल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।
आशीष पूनियां बींजावास के एक किसान परिवार से है जिसको बचपन से ही वॉलीबाल खेलने में रूचि है। भारतीय वॉलीबाल टीम में खेलना आशीष पूनियां का सपना था। कठोर परिश्रम व लगन से मेहनत करके खिलाडी ने अपने सपने को साकार किया। खिलाडी आशीष पूनियां उन युवा खिलाडियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है कि गलत संगती को छोडकर सही राह पर चलकर मेहनत करने से ही सफलता प्राप्त हो सकती है।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारीयों, नरेश सांगवान, रतन श्योराण, रमेश पूनियां, सज्जन पूनियां, प्रमोद शिवराण, अजय पूनियां, सोमवीर दडिया, राकेश कुमार, अनिल सांगवान, अमित सांगवान, राजकुमार झाझडिया, राकेश मेघवाल, विजय मेहरडा ने खिलाडी को बधाई दी एवं प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाये दी।
कावा अंडर -19 वॉलीबाल चैम्पियनशिप उजबेकिस्तान में 10 जून 2025 से 16 जून 2025 तक आयोजित होगी।