Homeभीलवाड़ाबिजौलिया पुलिस का अपराधियो पर बड़ा प्रहार, 23 आरोपियों को दबोचकर लिया...

बिजौलिया पुलिस का अपराधियो पर बड़ा प्रहार, 23 आरोपियों को दबोचकर लिया हिरासत में

भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना पुलिस ने एरिया डेनोमिनेशन अभियान के तहत अपराधियो पर बड़ा प्रहार किया है और अलग अलग मामलो में 23 अपराधियो को दबोचा है । बिजौलिया थाना प्रभारी स्वागत पांड्या ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर विशेष अभियान जारी है और अलग अलग अपराधो में संलिप्त अपराधियो की धरपकड़ की जा रही है । इसी के तहत एरिया डेनोमिनेशन अभियान के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट, स्थाई वारंटियो, पोक्सो एक्ट में वांछित, नशा बेचने वाले और नशेड़ियों, न्यायालय के वारंटियों सहित शांति भंग करने वाले और आदतन अपराधियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और 23 अपराधियो पर शिकंजा कसते हुए सभी को हिरासत में लेकर जेल में डाला । पुलिस के अनुसार इस कार्यवाही में नंदलाल उर्फ नंदा, सूरज, प्रहलाद, देवीलाल, कालू सरदार, मांगीलाल, कालू बंजारा, लक्ष्मण, महावीर, अशोक, गोविंद कुमार, जगदीश, मनोज, सत्यनारायण, हरिशंकर, सूरजमल, विनोद, बबलू, शिवदयाल, रतनलाल, मुकेश, प्रगण सहित अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है । एएसआई नरेश सुखवाल ने कहा की अपराधियो पर लगाम लगाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी । थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियो को बख्शा नहीं जाएगा ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES