Homeभीलवाड़ाबिजौलिया में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 3 ट्रैक्टर-कंप्रेशर व 2 जेसीबी...

बिजौलिया में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 3 ट्रैक्टर-कंप्रेशर व 2 जेसीबी जब्त , 11.38 लाख का जुर्माना

मोतीपुरा की चारागाह भूमि पर सेंड स्टोन की कटाई

बिजोलिया । मोतीपुरा क्षेत्र की चारागाह (सरकारी) भूमि पर सेंड स्टोन के अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग ने शनिवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन में प्रयुक्त 3 ट्रैक्टर-कंप्रेशर और 2 जेसीबी मशीनें जब्त कर थाने खड़ी करवाईं। कार्रवाई की भनक लगते ही मौके पर मौजूद अवैध खननकर्ता फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।खनिज विभाग के फोरमैन गिरिराज मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि बिजौलिया के मोतीपुरा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से सेंड स्टोन की कटाई की जा रही है। निरीक्षण में मौके पर कई टन कटा हुआ सेंड स्टोन मिला। सूचना की पुष्टि होते ही त्वरित कार्रवाई कर मशीनरी जब्त की गई और वाहनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया।प्रकरण में अवैध खननकर्ता हरि शंकर पिता जीतमल रेगर), निवासी सदा राम जी का खेड़ा तथा अब्दुल सत्तार, निवासी कोटा के खिलाफ ₹11 लाख 38 हजार का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही मामले को लेकर पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है । खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकारी व चारागाह भूमि पर अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी सख्त निगरानी व कार्रवाई जारी रहेगी।

IMG 20260111 WA0016

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES