भीलवाड़ा, 06 दिसंबर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बायोमेडिकल उपकरण मेंटेनेंस प्रोग्राम के तहत लेब टेक्नीशियन एवं रेडियोग्राफरों के लिए एक दिवसीय उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के सुरक्षित संचालन, नियमित मेंटेनेंस तथा फील्ड स्तर पर तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर विशेष फोकस रहा।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डॉ. संपत सिंह जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर, मेडिकल कॉलेज के बायो मेडिकल इंजीनियर राजेश कुमार, तथा जोन बायोमेडिकल इंजीनियर अभिलाष सोनी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को उपकरणों के प्रभावी उपयोग एवं नियमित सर्विसिंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बेहतर मेंटेनेंस से न केवल उपकरणों की उम्र बढ़ती है, बल्कि सटीक जांच रिपोर्ट और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं भी सुनिश्चित होती हैं।
प्रशिक्षण संचालन में सायरेक्स हेल्थ केयर प्रा. लि. के बायो मेडिकल इंजीनियर संजय सिसोदिया, मुकुल वार्ष्णेय, अजय मीणा, बिलाल खान, राजेश शर्मा, गुरजीत सिंह, मनेंद्र, भीमराज, गुरजंट, शूजित, रिंकू, विपेंद्र व देवेंद्र सहित तकनीकी विशेषज्ञों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम देव गार्डन, भीलवाड़ा स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ, जहां प्रतिभागियों ने विभिन्न उपकरणों की तकनीकी बारीकियों का लाइव डेमो भी देखा।


