मामराज मीणा
–
-खुलासा तो दूर अंकुश तक नहीं लगा पा रही पुलिस
स्मार्ट हलचल|विराटनगर पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियां पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस अभी तक चोरियों का खुलासा तक नहीं कर पाई । क्षेत्र के लोगों कहना है कि विराटनगर क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन चोरियों की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। शिकायत के बाद भी पुलिस सक्रियता दिखाई नहीं दिखती । नतीजन चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। क्षेत्र में 6 महीने के अंदर कई चोरी हो चुकी है। इसमें अभी तक चोरी का खुलासा नहीं किया जा सका। थाना क्षेत्र के सोठाना ग्राम के गोपीपुरा गांव में पशुपालकों की नींदें हराम हो रही है आए दिन पशु चोरी हो रहे है । 1 साल पहले भी कई पशु चोरी हुए थे । जिसका पुलिस आज तक भी पता नहीं लगा पाई । फिर उसी ग्राम में 5 – 6 दिन पहले सात बकरियां चोरी हो गई । जिसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ
दूसरी घटना विराटनगर कस्बे की मिठाई की दुकान में 11 दिन पहले भी 3200 रुपए की चोरी हुई । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई पुलिस ।
तीसरी घटना आए दिन क्षेत्र में मोटरसाइकिले चोरी हो रही है जिसका का भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया। वहां के लोगों का का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां पर पुलिस अभी तक खुलासा तो दूर अंकुश तक नहीं लगा पा रही ।


