रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
स्मार्ट हलचल,बानसूर| कस्बे के नारायणपुर रोड स्थित बीरबल मैमोरियल टी.टी. कॉलेज में एसयूपीडब्ल्यू कैम्प के चौथे दिवस सोमवार को वर्तमान शैक्षिक परिप्रेक्ष में सामाजिक शिक्षा की भूमिका को ध्यान में रखते हुए बेटी बचाओं बेटी पढाओं, (ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ग्रुप),एक कदम स्वच्छता की ओर (महर्षि दयानन्द सरस्वती ग्रुप) व पर्यावरण संरक्षण (अरविन्द घोष ग्रुप),पानी बचाओ-पृथ्वी बचाओं (डॉ. रविन्द्र नाथ टैगोर ग्रुप) एवं धुम्रपान निषेध (स्वामी विवेकानन्द – ग्रुप) पर रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द सरस्वती ग्रुप प्रथम व स्वामी विवेकान्नद ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर इंजी. जयसिंह मीणा व महाविद्यालय निदेशिका अन्जू मीणा ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेश चन्द शर्मा सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।