राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल।उपखण्ड के बीरधोल कस्बे स्थित राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय में पिछले दिनों छात्रा व विक्षक के साथ हुए प्रकरण को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा कोटड़ी के अध्यक्ष दुर्गाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में प्रकरण की उच्च स्तरीय निस्पक्ष जांच की मांग का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पारस गोधा को सोंपा। इस दौरान संघ के मंत्री पुष्पेन्द्र काबरा, जिला उपसभाध्यक्ष शान्ति लाल पोखरना, प्रान्त गेसेवा प्रमुख भंवर लाल भाम्भी, सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के धर्म चन्द जीनगर, हनुमान सिंह शक्तावत, जितेन्द्र लढ़ा, ओम प्रकाश धाकड़, विनोद काबरा, ओम प्रकाश सेन, हरकचन्द सुवालका, भंवर लाल बेरवा, कैलाश सुथार, राकेश योगी, देवकिशन पारीक सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।