सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटडी उपखंड क्षेत्र की बीरधोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अष्टधातु से निर्मित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अनावरण किया भारी बारिश के बावजूद लोगों ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे सड़क मार्ग से दिया कुमारी बिरधोल गांव पहुंची, जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के चंद्रवीर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा मानवेंद्र सिंह, विधायक गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, प्रधान करण सिंह बेलवा सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण किया गया, प्रधान करण सिंह बेलवा ने बताया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी ने अनावरण किया, इसके बाद विद्यालय परिसर में एक कमरे का उद्घाटन भी किया । लोगों ने उप मुख्यमंत्री दिव्या कुमारी का जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, मूर्ति अनावरण के बाद आम सभा को संबोधित करने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंच पर पहुंची, इसके सरपंच आशा जाट ने चुनरी ओढ़ाकर उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया, वही मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के अध्यक्ष गोविंद सिंह राणावत ने सिंहद्वार का मोमेंटो भेंट किया, बिरधोल ग्रामवासीयों के द्वारा तलवार भेंट कर स्वागत किया, ओम बन्ना सेवा संस्थान कोदिया की ओम बन्ना की तस्वीर भेंट की, लोगों ने क्षेत्रीय मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप । कार्यक्रम में जहाजपुर- कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, पूर्व प्रधान जमनालाल डिडवानिया, उप प्रधान कैलाश सुथार, कोटड़ी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पारोली मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, नन्दराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह छापडेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे । दिया कुमारी ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें शौर्य तयाग एवं वीरता कि सिख लेनी चाहिए, उन्होंने दुश्मनों के आगे हार न मानते हुए, जिस प्रकार अपना सर्वोच्च त्याग कर मेवाड़ को स्वतंत्रत रखा, सभा के कार्यक्रम के पश्चात उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मेवाड़ के सुप्रसिद्ध धाम कोटडी श्याम दरबार पहुंची, 2:15 बजे नाथ के माथा टेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की, श्री चारभुजा नाथ मंदिर ट्रस्ट कोटड़ी, बार एसोसिएशन कोटड़ी, भारतीय जनता पार्टी मंडल कोटडी सहित मधुबन समाज एवं सामाजिक संगठनों में उनका स्वागत किया, मन्दिर के सन्मुख विरजामन सर्वेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया, इस दौरान जाट समाज के लोगो ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को तेजाजी महाराज की प्रतिमा देकर स्वागत किया । सवाईपुर कस्बे के कोटड़ी चौराहे पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कुछ देर रुकी, जहां कार्यकर्ताओं से मिली, जहां कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री के साथ फोटो लिए, इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, कालूलाल सुवालका आदि कई मौजूद रहे ।