Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबिरला ने गुंजल पर साधा निशाना ,बोले दल बदलने से क्या होगा

बिरला ने गुंजल पर साधा निशाना ,बोले दल बदलने से क्या होगा

बिरला ने गुंजल पर साधा निशाना

बोले दल बदलने से क्या होगा, इनके आचरण और व्यवहार को जनता जानती है

मेरे खिलाफ अमर्यादित भाषा को कोटा बूंदी की जनता बर्दास्त नही करेगी

बून्दी। स्मार्ट हलचल/कोटा बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने बूंदी कृषि उपज मंडी में मीडिया से बात करते प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर निशाना साधते हुए कहा कि दल बदलने से क्या होगा, चेहरा तो वही है। मेरे खिलाफ अमर्यादित, अहंकारी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, यह असंसदीय भाषा है इसे कोटा बूंदी की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। बिरला ने कहा कि जनता के बीच में कांग्रेस यह बता दे कि उन्होंने पिछले 5 वर्षों में उनकी सरकार के समय क्या विकास करवाया है? एक काम नहीं है इनके पास बताने और गिनाने को। बिरला ने कोटा बूंदी एयरपोर्ट का काम अटकने का आरोप भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर लगाया। बिरला ने कहा कि केंद्र सरकार के 10 सालों में बूंदी पर्यटन क्षेत्र में कई विकास के काम हुए हैं, चाहे बूंदी रेलवे स्टेशन पर हेरिटेज लुक देने का काम हो या दोनो झीलों, तारागढ़ फोर्ट पर स्वदेश दर्शन भारत योजना के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो, हमने सड़कों का जाल बिछाया है। बिरला ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज और वर्गों में लोगों को बांट कर वोट बैंक बनाया है। जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने सभी को साथ लेकर उनके विकास पर काम किया है। वो फूट डालकर राज करने की नीति पर चल रहे हैं और हम सभी को साथ लेकर सेवा के लिए संकल्पित हैं।

ओम बिरला ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता 365 दिन और 24 घंटे जनता की सेवा में जुटा रहता है। उसका प्रयास रहता है कि वह आमजन की समस्याओं का समाधान कर उनके जीवन को बेहतर बनाए। इसके उलट कांग्रेस समाज को बांटकर राज करने की कोशिशों में जुटी रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना का भयावह दौर इसका सबसे जीवंत उदाहरण है। उस दौर में राजस्थान की कांग्रेस सरकार वेंटिलेटर पर चली गई थी, लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता ही था जो अपने प्राण संकट में डालकर गांव-गांव, घर-घर जा रहा था, ताकि लोगों को पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं मुहैया कराई जा सकें। हालात बिगड़े तो एंबुलेंस लेकर बड़े अस्पतालों तक ले गए और अपने प्राण संकट में डालकर इलाज से लेकर खाने पीने तक का हर इंतजाम किया। भाजपा का कार्यकर्ता कितना भी संकट क्यों न आ जाए, सेवा से पीछे नहीं हटता, लेकिन इसका अभिमान नहीं करता। वहीं कांग्रेसियों को मैं के सवाय कोई दिखाई ही नहीं देता। सेवा से उनका दूर दूर तक कोई नाता नहीं, सिर्फ और सिर्फ मेवा के लिए तड़पते रहते हैं। अहम के वहम में डूबे यह लोग हर वक्त अपना भला कैसे हो इसी कोशिश में रहते हैं। ओम बिरला ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कोटा बूंदी लोकसभा में सेवा का यह कारवां यूं ही चलता रहना चाहिए। कोटा बूंदी के हर उस आदमी तक जाइए जो किसी भी तरह की तकलीफ या समस्या में है। सुनिए और समस्या लिखकर मुझ तक लाइए, ताकि हर उस व्यक्ति तक समाधान पहुंचाया जा सके। जब दोबारा जाएं तो आपके पास बताने को हो कि आपने उस व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए क्या किया।

मोदी जो गारंटी देते हैं, वह पूरी होती है

बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जो गारंटी देते हैं, वह हर हाल में पूरी होती है। विपक्ष पूछता था राम मंदिर कब बनेग, धारा 370 कब हटेगी। मोदी ने राम मंदिर भी बनवाया और धारा 370 भी हटाई। मोदी की गारंटी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में इंदिरा आवास योजना चलती थी, लेकिन किसी ने उस योजना के तहत बने मकान नहीं देखे। लेकिन मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत बन रहे मकान आज हर गांव में दिखते हैं। बिरला ने कहा कि कांग्रेस के शासन में गरीबी हटाओ के नारे लगाए जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने सीधे खाते में राशि देकर विकास योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने एवं इसकी तस्वीर बदलने के लिए परिश्रम किया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान, भारत की छवि को बदल देने वाला मील का पत्थर सबित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, गांवों में बिजली पहुंचाना, नल जल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सब्सिडी का डिजिटल ट्रांसफर, जन-धन योजना, आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, उड़ान जैसी योजनाएं भारत की तस्वीर बदल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इन योजनाओं ने भारत की प्रगति के द्वार खोले हैं। किसानों के बीच जाकर जन संपर्क पर किया। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह बिरला का स्वागत किया। बिरला ने किसानों से जनसंपर्क कर अपना समर्थन मांगा। मंडी के बाद भाजपा प्रत्याशी बिरला ने कुआरती कृषि मंडी, राता बरड़ा रामगंज बालाजी, गणेशपुरा, हरिपुरा, खटकड़ सहित एक दर्जन गांवों में आमजन से भाजपा को समर्थन के लिए आग्रह किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES