बानसूर।स्मार्ट हलचल|राजकीय कॉलेज में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विकसित भारत 2047 और आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में एक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बी.ए. प्रथम वर्ष की नीलम मीना ने प्रथम, कुसुम ने द्वितीय और नेहा सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनका उद्देश्य विद्यार्थियों के विचारों और सुझावों के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में उनके योगदान को प्रोत्साहित करना है। नोडल प्रभारी डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया ने पुरस्कारों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तर पर दोनों निबंध प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 21,000, 11,000 और 5,100 रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 18 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1,000-1,000 रुपए नकद दिए जाएंगे


