आंधी ( जयपुर)।स्मार्ट हलचल|विप्र समाज आंधी के तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर विशाल कलश एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।शोभा यात्रा श्री रघुनाथ जी के मंदिर से विशाल ध्वज के साथ रवाना हुई जिसमें भगवान श्री परशुराम जी की आकर्षक मनमोहक झांकी सुसज्जित रथ में विराजित थी उक्त यात्रा में सैकड़ों की संख्या में विप्र महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए मंगल गीत गाते ही चल रही थी साथ ही सैकड़ों विप्र पुरुष बालक बालिकाएं अपने हाथों में परशुराम जी का प्रतीक झंडे हाथ में लिए हुए बजे गाजे के जयकारों के साथ नृत्य करते हुए शामिल हुए।
शोभा यात्राश्री श्री 1008 श्री रघुनाथ जी मंदिर से रवाना होकर दादू बाजार होते हुए मुख्य बस स्टैंड सड़क मार्ग से बावड़ी वाले हनुमान जी मंदिर परिसर में स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर में पहुंची।
यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा एवं जलपान से स्वागत किया गया।
यात्रा के परशुराम मंदिर में पहुंचने के बाद भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति का पंच गव्य से अभिषेक कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उपस्थित सभी विप्र जनों द्वारा भावपूर्ण पूजा अर्चना की गई तदोपरांत यात्रा में शामिल सभी भक्त जनों को मोदक प्रसादी वितरित की गई।
उपरोक्त शोभायात्रा विप्र समाज आंधी के बैनर के तत्वाधन में में आयोजित की गई।