राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा-स्मार्ट हलचल|शाहपुरा हॉकी क्लब के प्रभारी दुर्गेश सेन व गोपाल शर्मा द्वारा खिलाड़ियों की मौजूदगी में मेजर ध्यानचंद जी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई।मेजर ध्यानचंद जी को पुष्प अर्पित कर खिलाड़ियों ने जयंती मनाई।जिसमे गणेश कहार, दीपक कहार, मोहित मीणा, इंद्र कहार, अजय मीणा, धनराज कहार, खेमराज कोली आदि खिलाड़ियों द्वारा मेजर ध्यानचंद जयंती बनाई गई।
शाहपुरा हॉकी क्लब के प्रभाई दुर्गेश सेन ने बताया कि मेजर ध्यानचंद ने 16 साल में ब्रिटिश भारतीय सेना ज्वॉइन की थी।उनके पिता समेश्वर सिंह ब्रिटिश आर्मी में थे।इस दौरान ध्यानचंद ने हॉकी खेलना शुरू किया।1922 और 1926 के बीच उन्होंने कई सेना हॉकी टूर्नामेंट और रेजिमेंटल खेलो में हिस्सा लिया था।मेजर ध्यानचंद को पघ्यभूषन से सम्मानित किया गया था।