लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल/कस्बे में शुक्रवार को श्रीयादे माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह मां श्रीयादे की महाआरती कर जयंती के कार्यक्रम का आगाज किया गया। शोभायात्रा श्री यादे माता मंदिर से आरंभ हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से नाचते झुमते व कस्बे में प्रसाद वितरण करते हुए वापिस श्री यादे माता मंदिर पहुंची
शोभायात्रा में प्रजापति समाज के सभी महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल हुए वापिस मंदिर पहुंच कर श्रद्धालुओं ने श्री यादे माता जी के सामने अपना सिर झुकाकर सुख-समृद्वि की कामनाएं की। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। प्रजापति समाज नागौर जिला अध्यक्ष मुन्ना उर्फ सुरेश प्रजापत ने बताया कि श्रीयादे माता जयंती के उपलक्ष्य में समाज के लोगों ने दिनभर जयंती समारोह की व्यवस्थाओं में सहयोग किया। वहीं जयंती की पूर्व रात्रि में श्री यादे माता मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया ।