Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआदिवासी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस पर प्रभात...

आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस पर प्रभात फेरी निकाली-विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/अलीगढ। स्मार्ट हलचल|राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय श्रीपुरा हाल संचालित कस्बा अलीगढ़ द्वारा शनिवार को आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कस्बा अलीगढ़ से पंचायत समिति मुख्यालय अलीगढ़ जनजाति आवासीय विद्यालय तक प्रभात फेरी रैली निकाली गई। साथ ही विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया।
राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय श्रीपुरा हाल संचालित कस्बा अलीगढ़ के संस्था प्रधान कमलेश मीणा ने बताया कि प्रभात फेरी रैली के बाद विचार गोष्ठी में सभी छात्रों व उपस्थित सभी अभिभावकों को भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जनजातीय आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं जनजाति गौरव दिवस पर बालकों ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर भाषण आदि का वाचन किया। साथ ही आदिवासी गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी रैली व आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ कार्मिक आवासीय छात्रावास वार्डन सुनील कुमार मीणा, शिक्षक अनीता मीणा, उमा रामरतन दास वैष्णव, राजेश कुमारी, शालिनी पारीक, मोहनलाल मीणा, मीठालाल मीणा, हॉस्टल गार्ड कालूराम गुर्जर, सांवलराम गुर्जर एवं बाबूलाल मीणा आदि स्टॉफ सहित समस्त छात्र उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES