रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी 4 जून को है। इस दिन समाज द्वारा उत्पत्ति दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. अध्यक्ष मनीष जाखेटिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी समाज द्वारा वंशोत्पति दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 2 जून से लेकर 4 जून तक कार्यक्रम रहेंगे। सचिव नितिन मालपानी ने बताया कि 2 जून 25 को राधेश्याम बगीची में मैदानी खेल खिलाए जाएंगे। माहेश्वरी समाज जन सेवा के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। इसी के तहत एक विशाल रक्तदान शिविर 2 जून दोपहर को रक्तिमा ब्लड बैंक पर लगाया जा रहा है। महिला मंडल अध्यक्ष अलका भूतड़ा व सचिव आशा काग्या ने बताया कि 3 जून शाम को माहेश्वरी भवन पर सांस्कृतिक संध्या व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम रखा जाएगा। चार जून महेश नवमी के दिन सुबह मंशापूर्ण बालाजी मंदिर से प्रभात फेरी के बाद माहेश्वरी भवन पर भगवान शिव का महा अभिषेक आरती और शाम को 4:30 पर समस्त समाज सहित भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। माहेश्वरी भवन पहुंचकर महाआरती के पश्चात सह भोज का आयोजन रहेगा।