स्मार्ट हलचल/चौमहला/श्री नागेश्वर तीर्थ में श्री पार्श्वनाथ प्रभु के जन्म दीक्षा कल्याणक महोत्सव प्रारंभ हुआ। आयोजन में निश्रा प्रदान करने हेतु परम पूज्य आचार्य का भव्य मंगल प्रवेश सोमवार को हुआ।
आचार्य श्री विजय कुलबोधिसूरीजी म.सा. एवं आचार्य श्री मतिसेनसूरीजी म.सा. सहीत साध्वी हेमेन्द्रश्रीजी, मुक्तिनिलयाश्रीजी, मुक्तिरेखाश्रीजी मोक्षज्योतिश्रीजी जितेषरत्नाश्रीजी, सौम्यरत्नाश्रीजी, सहीत साध्वी श्री आज्ञारसाश्रीजी म.सा का मंगल प्रवेश पार्श्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव आयोजक परिवार व नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी ने सभी साधु संतों का महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु भव्य मंगल प्रवेश सोमवार सुबह 10 बजे सुप्रसिद्ध बैंड बाजे, शहनाई वादकों व जयकारों के साथ करवाया,इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
महोत्सव में 1300 श्रद्धालु करेंगे अठ्ठम तप( तीन उपवास)
कस्बे के नागेश्वर तीर्थ में पार्श्वनाथ के जन्मकल्याणक महोत्सव पर तीर्थ स्थल पर तीन दिन तक आचार्य की निश्रा में 1300 श्रद्धालु तीन दिन तक अठ्ठम तप तीन उपवास की आराधना कर रहे। जिसका धारणा सोमवार शाम को हुआ। पारणा 27 दिसम्बर को सुबह होगा,महोत्सव में देश के कोने कोने से हजारों की तादत में श्रद्धालु भाग लेगे जिनका यहां पहुंचना शुरू हो गया।
श्री आदि घंटाकर्ण भक्त मण्डल के मनोजभाई, ठाणे एवं पेढी के सचिव धर्मचंद जैन ने बताया किया महोत्सव के आयोजन पर आज विशाल पाण्डाल में श्री 108 पार्ष्वनाथ महापूजन पढाई गई।
24 दिसंबर को भगवान का च्यवन कल्याणक महोत्सव, मुख्य समारोह 25 दिसंबर को भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा जिसमें भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा , सुबह 9 बजे श्री जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा ,आचार्य श्री के प्रवचन होगा दोपहर 12 बजे स्वामी वात्सल्य होगा दोपहर 2 बजे भव्य रथ यात्रा निकलेगी जिसमें हाथी घोड़े भगवान का रथ ,इंद्रध्वजा बैंड बजे शामिल रहेंगे । 26 दिसंबर को भगवान के दीक्षा कल्याणक एवं भक्तिभावना होगी, तथा समापन एवं तपस्वीयों का बहुमान 27 दिसंबर को होगा।
महोत्सव के दौरान तीन दिवसीय मेला लगेगा
कस्बे के नागेश्वर तीर्थ में पार्श्वनाथ जन्म कल्याण महोत्सव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिन तक मेले का आयोजन भी किया जाएगा जो पुलिस थाने से बस स्टैंड परिसर तक लगाया जाएगा मेले में मनिहारी,खिलौने,रेडिमेड कपड़े सहित कई दुकानों का लगाना शुरू हो गया, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी व कई दुकानें भी लग चुकी है।मेले में आसपास गांव के ग्रामीण खरीददारी करते है।
बाक्स
पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव व मेले को लेकर यहां अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाता है उप पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश अटल ने नेतृत्व में पुलिस के 60 जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। सीसी टीवी कैमरे से पूरे कार्यक्रम की निगाह रखी जाएगी।
बाक्स
श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्य की सीमा पर स्थित है। यह चौमहला कस्बे से 14 किमी दूर स्थित है ,यह झालावाड़ जिले का अति प्राचीन जैन तीर्थ है। इस प्राचीन मंदिर का निर्माण लगभग 1200-1300 वर्ष पूर्व हुआ था। इस मंदिर का जीर्णोद्धार जैन आचार्य श्री अभय देवसूरी ने 1207 (वि.स. 1264) में करवाया था। यह मंदिर जैन धर्म के जैन श्वेताम्बर संप्रदाय से संबंधित है। यह पूरा मंदिर संगमरमर से बना है और इसे बहुत चमत्कारी माना जाता है।
श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ की मूलनायक महान, अदभुत, मनोहर एवं मनभावन 14 फिट की खड़ी प्रतिमा है।, यहां यात्रियों के ठहरने के लिए आधुनिक सुख सुविधा युक्त कई विशाल धर्मशाला बनी हुई है।