भाजपा शास्त्री मंडल डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष रमेश खोईवाल की अध्यक्षता मे शास्त्री मंडल के यशोवर्धन सेन व मंडल अध्यक्ष रमेश खोईवाल के निवास स्थान पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एव सांसद दामोदर अग्रवाल रहे व विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर राकेश पाठक, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड व पूर्व अध्यक्ष किशोर सोनी कार्यक्रम जिला प्रभारी एडवोकेट युवराज सिंह रहे इस कार्यक्रम मे सांसद अग्रवाल द्वारा मुखर्जी के जीवन परिचय ओर उनके द्वारा देश हित मे किये गये कार्यो का वर्णन किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार आँचलिया, जिला मंत्री गोपाल तेली,सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी,कल्पेश चौधरी,पार्षद प्रेमदेवी खोईवाल,कन्हैया लाल स्वर्णकार,हरीश सालवी,राहुल सोनी ,सुरेश छाजेड, शंकर लाल जाट, मुकेश् शर्मा,कैलाश सोनी,कैलाश पटेल,एल एन डीडवाणिया, द्वारकाप्रशाद कोली,मुकेश सोनी, किशोर लखवानी रतन प्रजापत, पिंटू राव, दिनेश छिपा,अमित खोईवाल,विजय हिंगोरानी, उदय लाल तेली,रमा शर्मा,सुनीता कटारिया,रेखा कँवर, सीमा सोनी,अंजली हेमनानी,रिंकू कुमारी सेन उपस्थित रहे