(राधेश्याम सोलंकी)
ब्यावर- स्मार्ट हलचल|श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा आज श्री 1008 नेमीनाथ भगवान का जन्म और तप कल्याणक महामहोत्सव ब्यावर में अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता अमित गोधा ने बताया कि इस पावन अवसर पर सभी जिनालयों में नेमीनाथ भगवान की विशेष पूजा-अर्चना भक्तों द्वारा की गई।
शहर की सेठ चम्पालाल रामस्वरूप जी की नसिया, ब्यावर में यह महोत्सव बड़े ही भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर मूलनायक श्री 1008 नेमीनाथ भगवान का स्वर्ण कलशों से विशेष अभिषेक किया गया, जिससे मंदिर परिसर की आभा और भी दिव्य हो उठी, साथ ही 1008 श्री शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा भी की गई, जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्राप्त हुई ।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ और जयकारों से गूंजा परिसर ।
इस अभिषेक और शांतिधारा में रानीवाला परिवार सहित नगर के अनेक श्रद्धालु श्रावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने भगवान की पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया। पूरा मंदिर परिसर भक्ति, भाव और धर्ममय वातावरण से ओतप्रोत हो उठा।
आयोजन में अनिल रानीवाला, अंशुल रानीवाला, राजकुमार कासलीवाल, संतोष कासलीवाल, शशिकांत गदिया, अमित गोधा, अक्षत कटारिया, आशीष बाकलीवाल, उज्जवल काला, राहुल गदिया, संजय ठोलिया, अरुण कासलीवाल, आशीष गदिया, शरद जैन, नीरज जैन, संयम जैन, जम्बू कासलीवाल, नमन जैन सहित बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। महिला श्रद्धालुओं में अरुणा रानीवाला, शगुन रानीवाला, नायरा रानीवाला, निर्मला गदिया, दीपिका कासलीवाल, रिमझिम कटारिया और अन्य कई भक्तगणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शाम को 108 दीपकों से महाआरती की गई और भक्तामर का पाठ किया गया, जिसने पूरे वातावरण को और भी अधिक भक्तिमय बना दिया। पूरे आयोजन के दौरान “नेमीनाथ भगवान की जय” के जयकारों से नसिया परिसर गूंजता रहा, जो भक्तों की अटूट श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक था।