Homeराजस्थानगंगापुर सिटीपौधारोपण कर मनाया जन्मदिन,दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,Birthday celebrated by planting a...

पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन,दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,Birthday celebrated by planting a tree

सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल/सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना ने गुरूवार को अपना 33 वां जन्मदिन सूचना केन्द्र परिसर में पौधारोपण कर मनाया।इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधा रोपण करना जरूरी है। हम सभी को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छा स्वच्छ वातावरण दे सकें। उन्होंने कहा कि पौधा लगाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए पौधा जब तक पेड़ का रूप नही ले तब तक उनकी देखभाल करते रहना चाहिए। आज के समय की मुख्य जरूरत है हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे मानव जीवन का आधार होते है पौधे के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। अपने शुभ अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करें ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकें।मीना के जन्मदिन के अवसर पर आई.एफ.डब्ल्यू.जे. के जिला अध्यक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकार राजेश शर्मा, केपी सिंह सहित सूचना केंद्र के प्रतिभागियों ने किरोड़ी लाल मीना को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकार राजेश शर्मा ने सभी पत्रकारों से शुभ अवसरों पर पौधारोपण करने की अपील की।इस मौके पर सूचना केंद्र में प्रतिभागियों ने फल फूल एवं छायादार वृक्षों का एक-एक पौधा लगाकर जन्मदिन की बधाई दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES