पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के जन्मदिन पर आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर
बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बें के अलवर रोड स्थित मीरा मैरिज गार्डन में सैनी विकास संगठन द्वारा कल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 74 वें जन्मदिवस के अवसर पर सैनी विकास संगठन के तत्वाधान में 6 वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। बबलू बबेरवाल ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट,अशोक गहलोत का प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सैनी विकास संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सैनी विकास संगठन के जिलाध्यक्ष बबलू बबेरवाल,कुलदीप सैनी राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड प्रदेश सचिव,मुकेश सैनी मंडल अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, अशोक सैनी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव, गोवर्धन सैनी ,राजेश सैनी, विजय सैनी ,प्रदीप यादव एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।


