महावीर सेन
स्मार्ट हलचल।कस्बे में ग्राम पंचायत के सतबड़ी बालाजी मंदिर में मंगलवार की शाम पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर के जन्मोत्सव अवसर पर सुंदरकांड पाठ किया| इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने पूजा अर्चना की , मालवीय ने कहा कि वैदिक रीति नीति से किए अनुष्ठानों से हमारे विचार शुद्ध सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण होते हैं ,मालवीय का उत्साही युवकों ने साफा बंधवा कर स्वागत किया, इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी , किसान ब्लॉक कांग्रेस भुरा लाल माली ,गेणोली , ग्राम पंचायत के उपसरपंच बाबूलाल मीणा , पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष के केपी सिंह, नितेश गटियाण , सुभम सनाढ्य, मोहित सनाढ्य ,कल्याण मीणा, पूर्व वार्ड पंच सोराम लाल मीणा ,सोराम गुर्जर ,ओमप्रकाश सेन, संजय सारस्वत,फतेह लाल सेन, विनोद माली आदि मौजूद थे