141 यूनिट रक्तदान हुआ
बूंदी-स्मार्ट हलचल|पूर्व राज्य मंत्री अशोक चांदना के जन्मदिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें संपूर्ण जिले से कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज के लोगों ने पहुंचकर रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक हरीश मीणा ने बताया कि जनकल्याणकारी आयोजन में अपनी भागीदारी निभाई रक्तदान शिविर का आयोजन कर हर वर्ष जरूरतमंद व थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है पूर्व में भी इस तरह के आयोजन होते रहे हैं। शिविर के दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य सतीश गुर्जर ने तमाम कार्यकर्ताओं का आभार जताया प्रदेश सचिव संदीप पुरोहित ने इस तरह के आयोजन में भाग लेने पर लोगों को हौसला अफजाई की और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवा वर्ग को प्रेरित किया कार्यक्रम के दौरान जिला महासचिव संगठन दिनेश जी शर्मा, पूर्व प्रधान मधु वर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशन नेखाड़ी, कनाडा ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष राधेश्याम मेजर, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मीणा, हिंडोली ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण बेरवा, जिला सचिव आशुतोष शर्मा, पंचायत समिति सदस्य बलराम मीणा, पूर्व मीणा समाज जिला अध्यक्ष मनोज मीणा, समाजसेवी महावीर चांदना, परमेश्वर झवर,मनराज खोड़वा,दयाराम गुर्जर हंसराज गुर्जर जीतू चांदना,अनिल मीणा मायजा देव प्रकाश चांदना, ओम गुर्जर बालापुरा शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।


