चित्तौड़गढ़ 20 नवम्बर। स्मार्ट हलचल|एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर के जन्मदिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजय राव के नेतृत्व में एनएसयूआई परिवार द्वारा गोशाला में जाकर गायों को चारा खिलाकर सेवा कार्य किया गया और जन्मदिवस मनाया गया।
इस अवसर पर एनएसयूआई के छात्र नेता अविनाश आचार्य, महेश धनगर, आयुष वर्मा, रशीराज सिंह चुंडावत, राजवीर सिंह खंगारोत, आनंद मेनारिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।


