Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर 4 दिसंबर को...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर 4 दिसंबर को कोटा में

नरेन्द्र मेहरा

स्मार्ट हलचल|रक्तदान शिविर के संयोजक शैलेष कहार व मंच के कोषाध्यक्ष चेतन मलिया ने बताया की कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला की प्रेरणा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर कहार कीर-केवट-कश्यप-मेहरा स्वजातीय समाज विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव हरिनंद कहार के नेतृत्व में कोटा संजोग रिसोर्ट पर कहार कीर-केवट-कश्यप-मेहरा स्वजातीय समाज विकास मंच के तत्वावधान में विशाल व ऐतिहासिक रक्त दान शिविर 4 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक रखा गया है जिसमें टोंक, दूनी, नगरफोर्ट, बूंदी, कोटा, बारां, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों से समाज बंधु इस विशाल रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करेंगे
मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार, मुख्य संरक्षक बजरंग लाल मेहरा, प्रदेश संरक्षक मोतीलाल मेहरा चेयरमैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फूलचंद कहार एडवोकेट, मंच के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट, उपाध्यक्ष कैलाश कहार, छात्रावास के अध्यक्ष राजेश सिकरवाल, प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री राजेन्द्र कहार, जिलाध्यक्ष हरिमोहन कहार, मांगीलाल कहार, मीडिया प्रभारी दानमल कहार ओम शंकर कहार , हरजीत केवट पार्षद, मुकेश कश्यप पार्षद, युवा नेता दिनेश राणा, सांगानेर के भाजपा नेता दीपक मेहरा, जितेन्द्र धीवर ने समाज बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुचने की अपील की है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES