Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर कोटा–बूँदी में व्यापक रक्तदान अभियान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर कोटा–बूँदी में व्यापक रक्तदान अभियान

नई कपड़ा मार्केट परिसर में 167 यूनिट रक्त संग्रहित, महिलाओं ने निभाई अग्रणी भूमिका

कोटा।स्मार्ट हलचल|लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस को सेवा, समर्पण और जनकल्याण की भावना के साथ मनाते हुए कोटा–बूँदी संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में द होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से नई कपड़ा मार्केट परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया।
शिविर के मुख्य संयोजक शंकरलाल निहालानी, जितेंद्र शर्मा और विजय गेरा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष कन्हैयालाल ग्वालानी ने की, जबकि सचिव नरेश राजानी और कोषाध्यक्ष रमेश केदावत ने संपूर्ण व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाला। कपड़ा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश मेवाड़ा एवं उनकी टीम का सहयोग शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण रहा।
दिवसभर चले शिविर में कुल 167 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान कर सेवा और संवेदना का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी के स्टेट प्रेसिडेंट एवं सहकार नेता राजेश कृष्ण बिरला शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि
“लोकप्रिय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रति जनस्नेह और समर्पण को आज शहरभर में चल रहे सेवाकार्यों के माध्यम से स्पष्ट रूप से महसूस किया जा सकता है। रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की सहायता होती है, बल्कि यह सामाजिक जिम्मेदारी का सर्वोत्तम उदाहरण है।”शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, अशोक माहेश्वरी, शैलेंद्र ऋषि सहित समाजसेवी एवं व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शिविर में रक्तदान के समय “ओम बिरला जिंदाबाद” और “भारत माता की जय” के नारों कपडा मार्केट गूंजता रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES