इंजीनियर रवि मीणा
कोटा:स्मार्ट हलचल|फरवरी कोटा बूंदी सांसद एवं लोकसभा स्पीकर माननीय ओम बिरला के 4 दिसंबर को जन्मदिवस के उपलक्ष में गुरुवार को सीमलिया कस्बे के मंडोला रोड पर स्थित खेल मैदान परिसर में भाजपा कोटा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर एवं भाजपा सीमलिया मंडल के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह से रक्तदान पूरे जिले में एक एतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया। भाजपा सीमलिया मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा ने बताया की कस्बें में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीराम ब्लड बैंक, कृष्णा ब्लड बैंक सहित पांच ब्लड बेंक की चिकित्सा टीम के चिकित्सको की देखरेख में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में करीब 1151 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। संग्रह हुआ रक्त सरकारी अस्पतालों में भर्ती थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों तथा जरूरतमंद लोगों के काम में लिया जाएगा। रक्तदान शिविर के आयोजक जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा ने कहा आज के समय में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है जब बीमार व हादसे का शिकार हुए किसी भी पीड़ित को समय पर खून मिलता है तो कई घरों को खुशियां मिलती है। जिससे उनके परिवारों की दुआ से खुशी का एहसास होने से सुकून मिलता है। ऐसे आयोजन से कई दुखी घरों में चिराग रोशन करने का काम करते हैं। वही युवाओं में रक्तदान के प्रति सामाजिक चेतना का भी प्रसार हो रहा है। महिलाये भी अब रक्तदान के लिए जागरूक होने लगी है। इस मौके पर नारायण गोयल, अनिल भड़ाना, अनिल जाट, भीमराज मीणा, गिरिराज तिवारी, डायरेक्टर प्रतिनिधि लोकेश तिवारी, महावीर मीणा कालारेवा, जवाहरलाल मीणा, किशन मुरारी मीणा, हंसराज गौत्तम, मंडल प्रतिनिधि हंसराज नागर, सरपंच संघ अध्यक्ष भांडाहेड़ा सरपंच घनश्याम यादव, हनुमान मालव, सिमलिया सरपंच जितेंद्र मेघवाल, गढ़ेपान सरपंच हनुमान गोचर, हेमराज मेहरा, प्रवीण सिंह, पूर्व सरपंच राजेश मीणा, मुकुल नागर, मनोज तिवारी, आशीष गौतम, कन्हैया लाल मीणा, महावीर दाधीच, धर्मचंद मीणा, ओम मीणा, लोकेश मालव,भुवनेश मीणा आदि मौजूद रहे।













