महेन्द्र नागौरी
भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा सांसद व समाज के गौरव दामोदर अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर अग्रवाल समाज, भीलवाड़ा द्वारा अभिनन्दन कर शुभकामनाएं दी गई।अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट अध्यक्ष पवन खेमका के नेतृत्व में ट्रस्टी प्रहलाद राय बंसल, घनश्याम मुकुंद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मुकेश पाटोदिया, रवि नरेडी, सुनील मानसिंहका ने उत्सव भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद को 51 किलो फूलों का हार पहनाया। इसी के साथ भगवान अग्रसेन जी की आकर्षक तस्वीर भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की। राधेश्याम बंसल, रामगोपाल अग्रवाल, किशन कसंदिया, भवानी शंकर दुदानी, पुरुषोत्तम मोर, अनिल अग्रवाल, ललित अग्रवाल आदि समाजजन उपस्थित थे।
अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सचिव धीरज अग्रवाल, वेंकटेश गोयल की अगुवाई में 301 फीट का साफ़ा पहनाया गया एवं तलवार भेंट की गई। इसी के साथ 11 किलो मावे का केक भी काटा गया।
इस अवसर पर मंडल के अमित नागौरी, हरीश अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, दीपक मित्तल, कृष्णगोपाल मंगल, पवन अग्रवाल, बृजेश बंसल, अनूप सांगानेरिया, रमाकांत अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व नगर विकास न्यास के शिलान्यास कार्यक्रम में सत्यम कॉम्प्लेक्स में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान भाजपा नेता लादू लाल तेली, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, कांग्रेस जिलाध्य्क्ष
त्रिपाठी आदि मौजूद थे ।