Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजुरहरा में धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

जुरहरा में धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

खंडेलवाल महिला मित्र मंडली का कार्यक्रम भी हुआ आयोजित

रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग /स्मार्ट हलचल/भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को जुरहरा कस्बा सहित ग्रामीणांचल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र में सोमवार की सुबह से ही जन्माष्टमी महापर्व की धूम रही। कस्बे के विभिन्न मंदिरों में सजावट के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के द्वारा घर-घर में कृष्ण-कन्हैया का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में श्रंगार किया तथा दिनभर भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप बने बच्चों को पालने में झुलाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में मंदिरों में लड्डू गोपाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा उन्हें पालने में झुलाया गया। कस्बे के चतुर्भुज मौहल्ले के बच्चों के द्वारा राधा-कृष्ण की झांकी सजाकर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रात्रि के 12 बजते ही मंदिरों में झालर- घण्टियों की ध्वनि के बीच भगवान कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की गई और झांकियां सजाई गई। इससे पूर्व कई मंदिरों में भगवान के जन्म होने तक भजन संध्या के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर बधाई गाई गईं। जुरहरा कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी स्थित प्राचीन श्री सीताराम जी हनुमान मंदिर, श्री चतुर्भुज महाराज मंदिर, गोपाल जी मंदिर, राम तलाई मंदिर, इंद्रकुटी हनुमान मंदिर सहित क़स्बे के सभी मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने रात्रि 12:00 बजे शामिल होकर भगवान की छवि के दर्शन किए। वहीं जुरहरा खण्डेलवाल समाज महिला मित्र मण्डल के तत्वावधान में खंडेलवाल धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रीकृष्ण के बालरूप की पोशाक धारण कर आए दर्जनभर बच्चों के द्वारा की गई भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाऐं की गई और भगवान के जन्मोत्सव पर महिला मित्र मंडल की महिलाओं के द्वारा गाए गए बधाई गीत गाए गए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरुष्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति कृष्णा खंडेलवाल के द्वारा किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES