बीसलपुर पेयजल की समस्या को लेकर डाटून्दा के ग्रामीणों ने किया दूनी घाड मेगा हाइवे जाम
स्मार्ट हलचल दूनी/घाड पंचायत के डाटून्दा गांव में बीसलपुर के पेयजल की समस्या को लेकर गांव के दर्जनों महिला पुरुषों ने पेट्रोल पंप के पास दूनी घाड मेगा हाइवे पर पत्थर व झाड़ियां डाल रोड़ को जाम कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहूंच कर ग्रामीणों को काफी समझाइश की किंतु बीसलपुर पेयजल परियोजना देवली टोंक के सिविल इंजीनियर बलवीर प्रजापत के मौके पर पहूंच कर ग्रामीणों को 2 अगस्त तक पेयजल की समस्या को ठीक करने का आश्वासन देने पर ही ग्रामीणों ने 1 घण्टे बाद जाम खोला जिससे रोड़ पर दोनों तरफ बस अन्य वाहनों तथा राहगीरों की लाइने लग गई।इस दौरान चन्दवाड सरपंच प्रतिनिधि हेमराज मीणा महिलाओं को समझाते नजर आए तो वही घाड पंचायत के सरपंच के मौके पर नही पहुचने पर भारी नाराजगी जताई।