भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में बिसायती समाज सेवा संस्थान की ओर से रविवार को भीलवाड़ा में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब 300 छात्र-छात्राओं और युवाओं को सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि हाजी इब्राहिम अली, चेयरमैन जी.एन. ग्रुप अहमदाबाद ने किया। इस अवसर पर डॉ. अखलाक उस्मानी सहित कई वक्ताओं ने बच्चों को उनकी प्रतिभा पहचानकर उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संस्थान के जिला अध्यक्ष शब्बीर बिसायती, राजस्थान कायमखानी महासभा जिला अध्यक्ष सावत खाँ कायमखानी और NRGB ब्लॉक अध्यक्ष सोनू खाँ कायमखानी ने कहा कि यह आयोजन युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है।
संस्थान के संस्थापक हाफिज अली ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की घोषणा की। कार्यक्रम में हाजी निसार साहब (अहमदाबाद), हाजी रोशन अली (जोधपुर), पार्षद साबिर बिसायती (सीकर), SDPI प्रदेश सचिव शब्बीर कुरैशी, संस्थापक आरिफ काजी, मोहम्मद उमर, अताउर रहमान, रईस अली सहित बड़ी संख्या में अतिथि, पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर सम्मानित छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और जीवनभर आगे बढ़ने की प्रेरणा रहेगा।