रोपा। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनिया में करियर डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना था ताकि ते अपनी शिक्षा और भविष्य के बारे में जागरुक हो सके और समय रहते अपनी रुचि के अनुसार सही करियर का चयन करके अपने जीवन को बेहतर बना सके ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूजा नामा के उदघाटन भाषण से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर चुनने में उनकी रुचि और कौशल को प्राथमिकता देने का महत्व बताया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कोटडी उपखण्ड अधिकारी सुमन गुर्जर, कोटडी CBEO उदयलाल स्वर्णकार तथा पंडेर से सेवानिवृत प्राध्यापक ओमप्रकाश सुखवाल ने विभिन्न क्षेत्रो में करियर की संभावनाओं, आवश्यक योग्यताओं, और सही दिशा में शिक्षण प्राप्त करने के तरीकों पर प्रकाश डाला। तथा अन्य वक्ताओं में भी अपने अनुभवों को साझा किया।
इसी दिवस बाल-कौशल मेले का भी आयोजन किया गया। इस मेले में विद्यार्थियो ने करियर मेले से सम्बन्धित दो-दो के समूह में अलग-अलग प्रकार की स्टॉल्स लगाकर इस दिवस को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। इन स्टॉल्स में सिलाई मशीन, ब्यूटी पार्लर, चरखा, मोटर मेकेनिक, मेहंदी आदि की स्टॉल्स आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रही। इस मेले के जरिये विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में करियर से सम्बन्धित अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इनमें विद्यार्थियों के द्वारा ड्रांरंग बनाना, कहानी सुनाना, भाटक, निबंध व प्रश्नोत्तरी क्विज जैसी अनेक गतिविधिया शामिल थी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक स्वरूप ट्रॉफिज तथा गिफ्ट्स भी दिए गए


