अजीज भाटी
रोपां 16 जनवरी । बिशनिया पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने 14 जनवरी को कुंभलगढ़ अभयारण्य का भ्रमण किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूजा नामा ने बताया कि पीएम श्री योजनान्तर्गत हरित विद्यालय कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से कक्षा 12 के 140 विद्यार्थियों को कुंभलगढ़ अभयारण्य का फील्ड विजिट करवाया। हरित विद्यालय योजना प्रभारी रामलाल मेघवंशी ने बताया कि इस फील्ड विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण की समझ विकसित कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थल कुंभलगढ़ किले का भ्रमण करवाकर इतिहास से संबंधित तथ्यों की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। इस शैक्षणिक भ्रमण में प्राध्यापक सूरज्ञान मीणा, ललित जल्थानीयां, शांतिलाल जैन, तारा शर्मा, व्यावसायिक शिक्षक धर्मराज गुर्जर, सूरतराम कुम्हार, जगदीश धाकड़ मौजूद रहें।