अजीज भाटी
रोपां:- 1 मार्च । बिशनिया में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 110 छात्र छात्राओं को मंगलवार को प्रकृति भ्रमण के तहत हमीरगढ़ स्थित इको पार्क का भ्रमण करवाया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूजा नामा ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार पीएम श्री चयनित विद्यालयों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को हरित विद्यालय कंपोनेंट मे तहत प्राकृतिक स्थलों का एक दिवसीय भ्रमण करवाया जाना था। इसी के अनुरूप स्थानीय विद्यालय के कक्षा 9 के 110 छात्र छात्राओं को हमीरगढ़ स्थित इको पार्क का भ्रमण करवाया। साथ ही भीलवाड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र अगरपुरा का भ्रमण विद्यार्थी पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर प्रभावी रूप से प्रकृति के प्रति अपनी समझ विकसित कर सकें। वहीं चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण करवाकर छात्र छात्राओं को ऐतिहासिक स्थल का परिचय करवाया। अंत में कोटड़ी श्याम के दर्शन करवाकर इस भ्रमण कार्यक्रम को पूर्ण किया। भ्रमण प्रभारी रामलाल मेघवंशी ने बताया कि इस भ्रमण को लेकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित थे। प्रकृति को करीब से देखकर उनमें प्रकृति के प्रति समझ विकसित हुई। इस भ्रमण में गोपाल शर्मा, तारा शर्मा, विद्यालय स्टाफ मौजूद रहें।