बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को टिकट मिला है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश प्रदेश से चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। जबकि ओडिशा से एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुई है।
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ज्यादा नए चेहरों को मौका दिया है। पुराने चेहरे में अश्विनी वैष्णव और सुधांशु त्रिवेदी जैसे नेता ही अपवाद है। नए चेहरे को मौके देने पर पार्टी सूत्रों का कहना है कि नए लोगों को पार्टी मौका देना चाहती है इनका राजनीति में ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन संध से जुड़े हुए है। पुराने चेहरों को लोकसभा में पार्टी उतारेगी।
राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए गए नेताओं की बात करें तो बंसीलाल गुर्जर भाजपा के किसान मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वह लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए है। इसके अलावा उमेश नाथ महाराज संत हैं और उनके मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। माया नारोलिया प्रदेश की महिला मोर्चे की अध्यक्ष रही हैं और जाट समुदाय से आती हैं। साथ ही संगठन से भी जुड़ी हुई है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन अगर चुनाव जीत जाते हैं तो राज्यसभा में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। रेल मंत्री वैष्णव के राज्य के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के समर्थन से चुने जाएंगे। जैसा कि 2019 में पहले कार्यकाल के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी के चुनाव के दौरान हुआ था। बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपना समर्थन देने का ऐलान भी किया है। ओडिशा में तीन सीटों पर चुनाव होगा। बीजेपी दो उम्मीदवारों के नाम कर ऐलान कर चुकी है। ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के उम्मीदवार के रूप में देबाशीष सामंत्रे और शुभाषीश खूंटिया ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सामंत्रे बीजद के पूर्व विधायक हैं और खूंटिया बीजद के युवा प्रकोष्ठ के नेता हैं।
first list…