BJP candidate nomination filed
बानसूर।स्मार्ट हलचल/विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को भाजपा प्रत्याशी देवी सिंह शेखावत ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी शेखावत ने अपना नामांकन फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी राहुल सैनी के समक्ष 1: 15 बजें पेश किया। नामांकन के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए। जिसमें प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थको को करीब 500 मीटर दूर ही रोक दिया गया। नामांकन जमा कराने के लिए केवल प्रत्याशी सहित पांच लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति रही। नामांकन से पूर्व ज्ञानपुरा से उपखंड कार्यालय तक रोड शो निकाला गया। इस दौरान समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर व पुष्प वर्षा कर भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी़ ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते हुए अपराध, महिला व दलित उत्पीड़न, पेपर लीक, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा सांसद तिवाड़ी ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना हिरणाकश्यप के साथ की । तिवारी ने कहा कि जनता ने प्रदेश से कांग्रेस सरकार की विदाई का मन बना लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता अपना समर्थन देकर भारी बहुमत से जीतकर विधानसभा भेजेगी। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी देवी सिंह शेखावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने पहले भी जन सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी अगर जनता मौका देती है तो जन सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व मंत्री शकुंतला रावत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आमजन से भाजपा को अपना समर्थन देने की अपील की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा, अंकुर दायमा, सज्जन मिश्रा, मातादीन देहमीवाल, पांचो मंडलों के अध्यक्षों सहित कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।