Homeराजस्थानभरतपुर करौलीभाजपा प्रत्याशी प्रभु लाल सैनी ने भरा नामांकन, सांसद बहेड़िया भी रहे...

भाजपा प्रत्याशी प्रभु लाल सैनी ने भरा नामांकन, सांसद बहेड़िया भी रहे मौजूद,BJP candidate nomination, MP Bahedia

BJP candidate nomination, MP Bahedia

36 कोम को साथ लेकर चलेंगे – सैनी

स्मार्ट हलचल/इस्लाम खान।

स्मार्ट हलचल/हिंडोली भाजपा प्रत्याशी प्रभु लाल सैनी ने विधानसभा हिंडोली के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया , इस दौरान भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष छीतर लाल राणा ,पूर्व जिलाध्यक्ष कालू लाल जांगिड़,हिंडोली तहसील चुनाव संयोजक सीपी गुंजल, नैनवां तहसील संयोजक कन्हैया लाल मीणा, पेंच की बावडी मण्डल अध्यक्ष बाबु लाल मीणा, मण्डल संयोजक जगदीश मीणा, हिंडोली मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी , बसोली मण्डल अध्यक्ष शिवा राठौर, दबलाना मण्डल अध्यक्ष अशोक शर्मा आदि पदाधिकारी साथ रहे, इसके बाद सैनी क़स्बे में माली छात्रावास में आयोजित सभा मे पहुँचे ओर वहां सभा को सबोधित करने के बाद कस्बे में कार्यकर्ताओ के साथ घूमकर जनसम्पर्क किया , जहाँ जगह जगह सैनी का भव्य स्वागत किया गया इसके बाद चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया।
36 कोम को साथ लेकर चलेंगे – सैनी
भाजपा प्रत्याशी प्रभु लाल सैनी ने अपने संबोधन में कहा की हम 36 कोम को साथ लेकर चलेंगे ओर राज्य की लूट और झूठ की सरकार को बदलकर राज्य में भाजपा की सरकार बनाएंगे, ओर भयमुक्त शासन स्थापित करेगे, ओर 5 साल में जिन्होंने अपराध किए है उनके खिलाफ कार्रवाई करेगे। उन्होंने कॉंग्रेस शासन को उखाड़ फेंकने का आव्हान किया, उन्होंने कहा कि यह सरकार 4 साल तक आपस मे। लड़ती रही, कोरोनाकाल मे होटलो में जाकर बैठ गई, जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने 2 करोड़ 20 लाख वैक्सीन बनाई, किसान सम्मान निधि से किसानों की आर्थिक मदद की गई,उन्होंने कहा कि हमसबको मिलकर इस कुशासन को उखाड़ फेंकना है

शनिवार को तीन प्रत्याशियों ने किए नामांकन पत्र दाखिल।

शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी प्रभुलाल सैनी ने नामांकन के दो सेट , इंकलाब विकास दल से उदय लाल गुर्जर , निर्दलीय प्रत्याशी रामप्रसाद जुनिवाल ने नामांकन दाखिल किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -