Homeभरतपुरभाजपा प्रत्याशी ने नामांकन रैली में भाग लेने की अपील की

भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन रैली में भाग लेने की अपील की

भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन रैली में भाग लेने की अपील की
 दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/भाजपा से झालावाड़ – बारां लोकसभा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने रविवार को भाजपा मंडल चौमहला की बैठक में भाग लेकर 3 अप्रैल को नामांकन रेली में भाग लेने की अपील की।
लोकसभा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह रविवार दोपहर चौमहला पहुंचे जहां अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक कर आगामी 3अप्रैल को झालावाड नामांकन रैली में पहुंचने की अपील की, रेली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे,सांसद दुष्यंत सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी की लोक कल्याणकारी योजनाओं व विकास के माध्यम से चुनाव मैदान में जाना है वही अबकी बार 400 पर सीटें लाकर देश को नई दिशा देनी है तथा आगामी 26 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।विधायक कालूराम मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जावे हमे बूथ लेबल तक मजूबती के साथ काम करना है साथ ही उन्होंने नामांकन रेली में बड़ी संख्या में भाग लेने तथा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने की कार्यकर्ताओं से अपील की।इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय जैन, दिनेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जगदीश भावसार, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, सुल्तान सिंह ,जिला मंत्री करण सिंह, डूंगर सिंह परमार,चेन सिंह रामपुरा,तेज सिंह,भेरूलाल मेहर,भूपेंद्र सिंह,राजू नीमा,भगवान सिंह,दिलीप मोरी,अरविंद अग्रवाल,रमेश राठौर,संतोष सोनी,सचिन कटारिया ,मंडल पदाधिकारी,जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,बूथ लेबल कार्यकर्ता,महिला मोर्चा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES