Homeराष्ट्रीयराजस्थानBJP ने 58 उम्मीदवार वाली तीसरी लिस्ट जारी की,BJP candidate third...

BJP ने 58 उम्मीदवार वाली तीसरी लिस्ट जारी की,BJP candidate third list released

BJP candidate third list released

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गज नेताओं के नामांकन के बीच भाजपा ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 58 नाम शामिल किए गए हैं. हालांकि अब भी कुछ नाम होल्ड पर रखे गए हैं. जिन पर एक बार और मंथन होगा.

अब भी 15 सीटें बाकी

इससे पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर कुल 124 उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस तीसरी लिस्ट के बाद प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से कुल 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों का एलान कर चुकी है. अभी भी 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है.

कल ही केंद्रीय चुनाव समिति ने लगाई थी लिस्ट पर मुहर

राजस्थान में नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. हालांकि फिर भी कई सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया था. हालांकि इसपर बैठकों का दौर लगातार जारी था. बुधवार को ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इन नामों पर मुहर लग गई थी. कल की बैठक के बाद आज पार्टी ने 58 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

सूची में ये नाम

सादुलपुर सुमित्रा पूनिया
पिलानी राजेश दहिया
खेतड़ी धर्मपाल गुर्जर
सीकर रतनलाल जलधारी
खंडेला सुभाष मील

सादुलशहर गुरवीर सिंह बराड़
करणपुर सुरेंद्र पाल सिंह
सूरतगढ़ राम प्रताप कासनिया
खाजूवाला विश्वनाथ मेघवाल
कोलायत पूनम कंवर भाटी

 

विराटनगर कुलदीप धनकड़
जमवा रामगढ़ महेंद्र पाल मीना
हवा महल बालमुकुंद आचार्य
किशनगढ़ बास रामहेत सिंह यादव
बहरोड जसवंत सिंह यादव

रामगढ़ जे आहूजा
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ बान्ना राम मीणा
कठूमर रमेश खींची कमां नौक्षम चौधरी
नदबई जगत सिंह
बयान बच्चूं सिंह बंसीवाल

बसेड़ी सुखराम कोली
करौली दर्शन सिंह गुर्जर
महुआ राजेंद्र मीणा
सिकराय विक्रम बंसीवाल
दौसा शंकर लाल शर्मा

गंगापुर मानसिंह गुर्जर
निवाई रामसहाय वर्मा
टोंक अजीत सिंह मेहता
लाडनूं करणी सिंह
डीडवाना जितेंद्र सिंह जोधा

खींवसर रेवत राम डांगा
डेगाना अजय सिंह किलक
मारवाड़ जंक्शन केसाराम चौधरी
फलोदी पब्बा राम विश्नो
ई लोहावट गजेंद्र सिंह खींवसर

ओसियां भैराराम चौधरी
भोपालगढ़ कंसा मेघवाल
सरदारपुर महेंद्र सिंह राठौड़
जोधपुर अतुल भंसाली
लूणी जोगाराम पटेल

जैसलमेर छोटू सिंह भाटी
गुड़ामालानी केके बिश्नोई
भीनमाल पूरा राम चौधरी
रानीवाड़ा नारायण सिंह देवल
वल्लभनगर उदय लाल डांगी

बांसवाड़ा धन सिंह रावत
कपासन अर्जुन लाल जीनगर
बेगूं सुरेश धाकड़
भीम हरि सिंह चौहान
शाहपुरा लालाराम बैरवा

हिंडोली प्रभु लाल सैनी
केशोरायपाटन चंद्रकांता मेघवाल
लाडपुरा कल्पना देवी
रामगंज मंडी मदन दिलावर
अंता कंवरलाल मीणा

किशनगंज ललित मीणा
बारां-अटरू सारिका चौधरी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -