टोंक -सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के आरोपों पर बौखलाए बीजेपी प्रत्याशी, मीडिया के सामने 20 मिनिट तक अनर्गल बोलते रहे
अविनाश मीणा दूनी/ घाड़
स्मार्ट हलचल/टोंक-सवाई माधोपुर बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के लगाए आरोपों के बाद बौखला गए है। विकास के मुद्दों को छोड़ कर बिना-सिर पैर की बातें कर हरीश मीणा को नीचा दिखाने में जुट गए है । बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया पर चुनाव के लोड का असर अभी से ही दिखने लगा है। अभी तो वोटिंग के पूरे 21 दिन शेष है।दरअसल नामंकन के दौरान टोंक -सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही थी। हरीश मीणा ने कहा था कि पिछले 10 वर्षों में सांसद ने ऐसा कोई कोई विकास का कार्य नही किया। जौनापुरिया द्वारा गोद लिए हुए ग्राम में भी कोई विकास कार्य नही हुए।उसके बाद भी वो बीजेपी के टिकट खरीद कर ले आए।
इस आरोपों टोंक -सवाई माधोपुर प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया कोई जवाब नही दे सके थे।। इन सब आरोपों पर आज बीजेपी प्रत्याशी ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी है। जौनापुरिया की मीडिया के सामने बौखलाहट दिखाई दी। आरोपों पर सफाई देने की कोशिश में खुद को हिन्दू बताते हुए मंदिर में कसमें वादे करने की बात करते नज़र आए।
बौखलाहट इतनी की मीडिया के कैमरे के सामने 20 मिनिट तक कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बिना मतलब की बातें बोलते रहे।। हरीश मीणा के खिलाफ कई अनर्गल बातें भी बोल दी।
कुल मिलाकर बिना सिर पैर की बातें करते दिखाई दिए,यहां तक की मीडियाकर्मियों तक को समझ नही आ रहा था कि बीजेपी प्रत्याशी आखिर किस टॉपिक पर बात कर रहे है। और कहना क्या चाहते है।
गुर्जर आरक्षण के सवाल को भी टाल गए जौनपुरिया