इंजीनियर रवि मीणा
बस्सी :स्मार्ट हलचल|सांसद खेल मोहत्सव सांसद खेल महोत्सव प्रथम चरण में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बस्सी और गराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलझर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सी.पी नामधरानी थे! सीपी नामधरानी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए ये टूर्नामेंट हुआ है, यहां से जो भी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उनको ब्लॉक स्तर मौका मिलेगा ।उन्होंने कहा जो भी खिलाड़ी जिसमें प्रतिभा है उसको आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल जी चौबे, केलजर प्रशासक कैलाश कंवर,महामंत्री सोहन खटीक,मंडल उपाध्यक्ष शिव जी शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक कालू लाल व्यास, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, महात्मा गांधी प्रधानाचार्य कृष्णा मुरोडिया, शारीरिक शिक्षक श्याम लाल मूंदड़ा,सांसद खेल महोत्सव पंचायत संयोजक नयन ओझा,कैलाश नारीनवाल,सुनील माली,घनश्याम तेली,प्रकाश पुरोहित , ओमप्रकाश आचार्य, पवन साहू, आशाराम जाट,ग्राम विकाश अधिकारी विनोद गहलोत,विनोद सुखवाल आदि उपस्थित थे । महोत्सव में क्रिकेट, रस्साकशी,बैडमिंटन, वॉलीबॉल और कबड्डी विभिन्न खेल आज आयोजित किए गए!


