*कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का मनाया जन्मदिन
* वृद्ध जनों को कराया भोजन
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/ स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में राज्य की नाकाम भाजपा सरकार को लेकर स्थानीय कांग्रेस कमेटी ने उपखंड अधिकारी को मंगलवार को ज्ञापन दिया ।इस मौक़े पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन मनाया गया ।स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्धारा पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं पी सी सी उपाध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर राज्य में नाकाम भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किसानों को अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने, बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रदेश में माफियाओ द्वारा अवैध खनन पर रोक, बढ़ते महिला अपराध एवं अत्याचार के मामले, युवाओं के लिए रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता, पेट्रोल डीजल की कीमते पड़ोसी राज्य हरियाणा के समान करने, बिजली-पानी के संकट तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।
इसके पश्चात वृद्धाश्रम में डोटासरा का जन्मदिन पर वृद्धजनों को फल वितरित किए, ब्रह्म घाट पर पुष्कर सरोवर दुग्धाभिषेक कर व केक काटकर व सिद्धेश्वर गऊ शाला में गायों को चारा व गुड़ खिलाकर मनाया गया।
कार्यक्रम में पुष्कर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी,बाबूलाल दग्दी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दामोदर मुखिया,जितेंद्र गहलोत,बैद्यनाथ पाराशर,,शरद वैष्णव,गोपाल तिलानिया, जगदीश कुर्डिया,भागचंद दग्दी,खेताराम नवल,सीता,महफूज़ खान ऊँटड़ा ,सलाम भाई, सोनू नागौरा,प्रेमप्रकाश बाकोलिया, ओमप्रकाश तिगाया, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष इलियास खान,नाथूलाल खोरवाल, ओम गुर्जर
जुगनू भाई गगवाना,राहुल पाराशर, युवा नेता अरशद इंसाफ,
समद खान ,सजंय दग्दी
लाला भाई ,अहमद रज़ा,बीरम रावत,मंगल रावत, लक्ष्मण सिंह नांद, पन्नालाल चौधरी ,विनोद खाटवा आदि मौजूद थे।