पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया फीता काट कर उदघाटन
राजेश शर्मा मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी/सवाई माधोपुर/स्मार्ट हलचल। भारतीय जनता पार्टी के टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ मंगलवार को होटल अनंता पैलेस रणथंभौर रोड पर उदघाटन के साथ हो गया। जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यालय का उदघाटन राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने फीता काटकर किया।उदघाटन के पश्चात कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रबन्धन समिति और लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में जुट जाना है, और मोदी के अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को पूरा करना है।राजेंद्र राठौड़ ने ” गांव चलो अभियान ” की भी समीक्षा की और कार्यकर्ताओ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित हुए परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात कर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए कहा।बैठक को संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने भी संबोधित किया उन्होंने कार्यकर्ताओ से संगठनात्मक चर्चा की और फीडबैक लिया।सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने लोकसभा क्षेत्र टोंक और सवाई माधोपुर के सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया और उपस्थित अतिथियों को विश्वास दिलाया कि सवाई माधोपुर जिले से लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता तन-मन से तैयार है और बूथ स्तर तक कार्य कर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस दौरान संभाग सहप्रभारी सोमकांत शर्मा, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, लोकसभा चुनाव संयोजक नरेश बंसल, सवाई माधोपुर जिला संगठन प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, टोंक जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल मंचासीन रहे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ अबकी बार चार सौ पार लक्ष्य के संकल्प के साथ हुआ।बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री उदयसिंह गुर्जर, विधानसभा संयोजक बलवीर सिंह राजावत ने किया।