Homeराजस्थानअलवरकार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर बरसें कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर बरसें कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर बरसें कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा

भाजपा झूठ बोलकर वोट लेने का करती है काम :- अनिल चोपड़ा

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/ कस्बें के बाईपास रोड़ स्थित संगम मैरिज गार्डन में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री शकुंतला रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने कहा कि जयपुर ग्रामीण से भाजपा ने पिछले 10 सालों से लोगों से झूठ बोलकर वोट लेने का काम किया है जबकि क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नही किया। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता नौजवानों और किसानों की समस्याओं का समाधान करना होंगा। भाजपा की सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया हैं। अगर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हम अग्नि वीर योजना को बंद करेंगे। इस मोदी राज में एमएसपी की मांग करने वालें किसानों पर लाठियां व आंसू गैस के गोले बरसाए जाते हैं। चोपड़ा ने आगे कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और अगर जनता मुझे मौका देती है तो किसानों की मांगों को संसद में पुरजोर तरीके से उठाने का काम करूंगा। तो वही पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि भाजपा भ्रम व झूठ फैलाने का काम करती है और विकास के नाम पर जनता को लूटने का काम करती हैं। इस बार जनता ने भाजपा की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरजभान धानका के पुत्र चंद्रभान धानका व योगी समाज के प्रदेश मंत्री हंसराज योगी सहित दर्जन भर लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर‌ पूर्व विधायक महिपाल यादव, प्रधान सुमन सुभाष यादव, मुकेश यादव, पूर्व उपप्रधान रतिराम गुर्जर, के जी कौशिक, माडा़राम गुर्जर,राजेश बागड़ी, राकेश दायमा, अजय यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES