अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रहे कस्बे के दौरे पर
हरसौर|स्मार्ट हलचल|शनिवार को कस्बे के एकदिवसीय दौरे पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष इकबाल कुरैशी एवं मण्डल अध्यक्ष अमित आसोपा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष खान ने कहा कि
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट की अनुशंसा के तौर पर अल्पसंख्यकों के भाषाई शिक्षा पर सरकार द्वारा जोर दिये जाने का सकारात्मक परिणाम आया है। अल्पसंख्यक भाषाई शिक्षा के आधार पर सिविल सेवा की परीक्षा पास करने के आंकड़ा में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्राओं को छात्रवृति देने की घोषणा से प्रदेश के अल्पसंख्यक छात्रों को भी फायदा होगा। भाजपा सरकार ही अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी है। अन्य सरकारों ने केवल उन्हें डराकर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। इसके बाद खान ने 1971 की भारत-पाक लड़ाई के नायक रहे नायब सूबेदार वली मोहम्मद के निधन पर आयोजित शोक सभा में भाग लिया। इस दौरान पूर्व सीएमएचओ डॉ देवराज राव, मोतीराम गौरा, मण्डल अध्यक्ष अमित आसोपा, अमीरदीन मुल्तानी, सदाम लुहार, गोरधन चौकीदार, इकबाल खान, विकास सोनी, दौलत सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


