मोदी के मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप, गौरक्षक सेना पर तंज
गोमांस परिवहन की अनुमति जारी,bjp issued permission to transport beef
TMC नेता व सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए कथित तौर पर पास जारी करने के आरोपों पर आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत की. एक्स महुआ में शांतनु ठाकुर का एक कथित आधिकारिक लेटरहेड साझा किया गया है. जो सीमा सुरक्षा बल की 85वीं बटालियन को संबोधित है. जिसमें गोमांस परिवहन की अनुमति जारी की गई है. जिसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
महुआ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया केंद्रीय मंत्री ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए पास जारी करने के लिए BSF की 85वीं बटालियन के आधिकारिक लेटरहेड पर फॉर्म छपवाए. इस मामले में 3 किलोग्राम बीफ की अनुमति देने के लिए. यह भी खबर है कि भाजपा के बोंगांव सांसद ठाकुर कथित तौर पर भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में विभिन्न व्यवसाय करने के लिए अपने सांसद लेटरहेड पर अनुमति जारी करने के लिए विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. गोमांस के परिवहन के लिए उनकी मंजूरी ने जाहिर तौर पर RSS को नाराज कर दिया है.महुआ मोइत्रा ने बीफ को लेकर क्या किया ट्वीट, जिसपर मचा बवाल? टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोमवार (8 जुलाई) की सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”केंद्रीय मंत्री ने BSF 85BN को आधिकारिक लेटरहेड पर फॉर्म छपवाकर भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए ”पास” जारी किए हैं। इस मामले में 3 किलोग्राम बीफ की अनुमति देने के लिए मांग की गई हैं।”