Homeभीलवाड़ाभाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने यूआईटी की ई लॉटरी को लेकर जिला कलक्टर...

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने यूआईटी की ई लॉटरी को लेकर जिला कलक्टर से की मुलाकात, हुई त्वरित कार्यवाही

राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान और पारदर्शी व्यवस्था के लिए संकल्पबद्ध, निजी स्वार्थ के लिए किया गया भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं – मेवाड़ा

भाजपा ने भी शुरू की हेल्पलाइन, अब ईमेल पर भेज सकेंगे ई लॉटरी संबंधी शिकायत

भीलवाड़ा 23 अक्टूबर। नगर विकास न्यास द्वारा हाल ही में निकाली गई भूखंडों के आवंटन की ई लॉटरी में सामने आई अनियमितताओं को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक के सान्निध्य में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा और ई लॉटरी को लेकर आमजन के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने जिले के विकास और जनसमस्याओं को लेकर कई बिंदुओं पर भी चर्चा की।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं महापौर राकेश पाठक ने जिला कलक्टर से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के ध्येय के साथ प्रदेश की आम जनता के सुख दुःख की साथी बनकर उनकी हर एक समस्या के समाधान के साथ पूर्ण रूप से संवेदनशील बनी हुई है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान एवं पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिए भी संकल्पबद्ध है। किंतु निजी स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार के माध्यम से किया गया ऐसा कोई भी कृत्य जिससे राजस्थान सरकार की छवि खराब हो, बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अतः यूआईटी द्वारा निकाली गई ई लॉटरी की अनियमितताओं की त्वरित प्रभाव से जांच की कार्यवाही अमल में लाना आवश्यक है।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जनहित में रखा अपना पक्ष

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने अपना पक्ष रखते हुए उक्त ई लॉटरी में सामने आ रही अनियमितताओं की जांच के आदेश के साथ ही चयनित 3081 आवेदकों के आवेदन फॉर्म और उसके साथ जमा कराये गए समस्त दस्तावेजों को जिला कलक्टर की निगरानी में रखने, नगर विकास न्यास की उक्त ई लॉटरी में हुई अनियमितताओं से संदेह के घेरे मे आये ई लॉटरी के प्रभारी नगर विकास न्यास अधिकारी रविश श्रीवास्तव को तुरंत प्रभाव से निलंबित किए जाने एवं इस ई लॉटरी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराने के लिए अलग से एक विन्डो कलेक्ट्रेट परिसर में खोलने की बात कही जिससे ई लॉटरी से जुड़े हजारों आवेदकों और उनसे जुड़े लाखों लोगों को राहत मिल सके। इस पर जिला कलक्टर ने विषय की गंभीरता को समझते हुए त्वरित प्रभाव से न्यास सचिव ललित गोयल से विस्तृत वार्ता की और अपेक्षित कार्यवाही के आदेश जारी किए।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल तेली, विशाल गुरुजी, मंजू चेचाणी, कुलदीप शर्मा, अशोक तलाइच, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, आरती कोगटा, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, शशांक बिड़ला, भूपेंद्र सिंह बिलिया, प्रकोष्ठ जिला संयोजक बाबूलाल आचार्य, मंडल अध्यक्ष ऋतुशेखर शर्मा, नागेन्द्र सिंह राव, मुकेश सोनी, रमेश खोईवाल, मुकेश चेचाणी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा ने शुरू की हेल्पलाइन, अब ईमेल पर भेज सकेंगे ई लॉटरी संबंधी शिकायत

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि ई लॉटरी के सम्बन्ध में आवेदकों की शिकायत को सक्षम स्तर तक पहुंचाकर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए भाजपा ने भी हेल्पलाइन प्रारंभ की है। जिसके तहत ईमेल आईडी bjpbhilwarahelpline@gmail.com पर आमजन ई लॉटरी से संबंधित अपनी शिकायत तथ्यों के साथ भेज सकते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES